Friday, October 16, 2009

हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

Indeed a very beautiful poem that I came across Today by late Mr. Harivansha Rai Bacchan. The last para holds a very special place in my heart!! It inspires......


लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना,गिरकर चढ़ना न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती ,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा-जाकर खाली हाथ लौट आता है,
मिलते न सहेज के मोती पानी में,
बहता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी,देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

-------- Harivansh Rai Bachchan

1 comment:

सौरभ said...

A.T.K.T. से डरकर इंजिनिअरिंग पार नहीं होती,
हिंम्मतसे exam देने वालो की हार नहीं होती।

नन्हा इंजिनिअर जब viva देने जाता है,
एक answer देते देते सौ बार गडबडा जाता है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
बार बार attempt देना न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

किताबोमें इंजिनिअर जब अपना मन लगाता है,
पढ-पढकरभी कुछभी समझ नहीं आता है,
मिलते नहीं सहेज के ४० मार्क्स exam में,
बहता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मार्कलिस्ट उसकी binary डिजिट्समें हर बार नहीं होती,
हिंम्मतसे exam देने वालो की हार नहीं होती।

Fail होना एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी,देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
इंजिनिअरिंग का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही "Bachelor of Engineering" नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।


संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी अभियंता श्रियुत बाबा बोंग्स,
(यह बाबा ने विदेशसे संगणकीय विषयोंमे प्रविणता और संगणकीय भाषाओमें प्रभुत्व हासिल किया है| संगणक विषयक किसीभी समस्यापर उपाय, संगणकीय व्याधीपिडा पर निदान, संगणकीय अज्ञान/अंधश्रद्धा निर्मूलन, Virus/Spyware/Trojan के समूल उच्चाटन के संदर्भ मे तुरंत सहकार्य/मार्गदर्शन के लिए संपर्क करे संगणकीय कार्यक्रम विशारद, आंतरजाल निपुण baba@bongs.com)
जनहीत में जारी